20 April, 2024

Jodhpur
Regional Centre

|






News Detail

Fee Reimbursement for all Girl students / Female

3 November, 2022

राजस्थान सरकार द्वारा जारी बजट घोषणा बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना में इग्नू को शामिल किया गया। (Notification)


प्रिय विधार्थियो,

आप को सूचित करने हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा बजट घोषणा वर्ष 2022-2023 के बिंदु संख्या 317.0.0 के तहत बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत राज्य की वित्तीय सहायता से संचालित विश्वविद्यालय के साथ साथ इग्नू को भी शामिल किया गया है। जिस के अनुसार इग्नू के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओ को प्रवेश के समय इग्नू के द्वारा निर्धारित शुल्क देना होगा। इसके पश्चात विधार्थी को HTE पोर्टल ( राजस्थान सरकार) पर DE- TE श्रेणी के तहत छात्रवृत्ति /शुल्क का पुनः भर्ण (Reimbursement के लिए आँनलाइन आवेदन करना होगा।
योग्यता- इस योजना का लाभ उठावे के लिए निम्नलिखित योग्यता निर्धारित की गई है-
01. किसी भी तरह की आयु सीमा नहीं है।
02. इस योजना के लिए वही महिलाएं/ बालिकाएं पात्र है। जो राजस्थान का मूल निवासी है।
03. केवल दूरस्थ शिक्षा पर कार्यक्रम के लिए ये योजना है।
04. यदि कोई महिला विधार्थी राज्य सरकार की अन्य योजना से छात्रवृत्ति ले रहे हैं। वे इसके लिए पात्र नहीं होगें।

इच्छुक व पात्र विधार्थी शीघ्र इग्नू के कार्यक्रम में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठावे। जुलाई 2022 हेतु प्रवेश की अंतिम तिथि 07 नवम्बर, 2022 है।

 

आँनलाइन आवेदन करने का लिंक है- https://ignouadmission.samarth.edu.in/