IGNOU Re-registration for January 2025
3 December, 2024
*इग्नू की जनवरी- 2025 की पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू*
आप सभी को सूचित किया जाता है कि इग्नू की जनवरी- 2025 हेतु पुनः पंजीकरण करवाने की आँनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि *31 जनवरी, 2025* है। पुनः पंजीकरण का मतलब है अगली कक्षा या सेमेस्टर हेतु आवेदन। इस के लिए निम्नलिखित पात्र विद्यार्थी है-
01. जनवरी-2024 में स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी।
02. जनवरी- 2024 में स्नातक कार्यक्रम में द्धितीय वर्ष में पुनः पंजीकरण करवाने वाले।
03. जुलाई-2024 में सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले।
04. ऐसे स्नातकोत्तर/ स्नातक कार्यक्रमों में पहले प्रवेश ले चुके हैं परंतु किसी कारण से पुनः पंजीकरण नहीं करवाया परन्तु उनके प्रवेश की वैधता बकाया है। वे भी पुनः पंजीकरण करवा सकते हैं।