19 January, 2025

Jodhpur
Regional Centre

|






News Detail

IGNOU Re-registration for January 2025

3 December, 2024

 

*इग्नू की जनवरी- 2025 की पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू*

 

आप सभी को सूचित किया जाता है कि इग्नू की जनवरी- 2025 हेतु पुनः पंजीकरण करवाने की आँनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि *31 जनवरी, 2025* है। पुनः पंजीकरण का मतलब है अगली कक्षा या सेमेस्टर हेतु आवेदन। इस के लिए निम्नलिखित पात्र विद्यार्थी है-
 
01. जनवरी-2024 में स्नातक व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में नवीन प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी। 
02. जनवरी- 2024 में स्नातक कार्यक्रम में द्धितीय वर्ष में पुनः पंजीकरण करवाने वाले। 
03. जुलाई-2024 में सेमेस्टर आधारित कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले। 
04. ऐसे स्नातकोत्तर/ स्नातक कार्यक्रमों में पहले प्रवेश ले चुके हैं परंतु किसी कारण से पुनः पंजीकरण नहीं करवाया परन्तु उनके प्रवेश की वैधता बकाया है। वे भी पुनः पंजीकरण करवा सकते हैं। 
पुनः पंजीकरण का लिंक- https://onlinerr.ignou.ac.in/