आपको सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि राजस्थान सरकार ने अपनी बालिका दूरस्थ शिक्षा छात्रवृत्ति योजना में सत्र जनवरी, 2025 में इग्नू के कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को भी शामिल किया गया है। इस तरह आप भी इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन कर अपने कार्यक्रम शुल्क का पुनर्भरण (Reimbursement) का लाभ उठा सकते हो। जिस के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31/10/2025 निर्धारित की गई है। इग्नू के जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश लेने वाली पात्र बालिकाएँ राज्य सरकार के पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin
पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ के होम पेज पर Online Scholarship पर उपलब्ध है। इग्नू की छात्राएं आवेदन विभाग की वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/ द्वारा SSO ID से Login कर Citizen App-G2C के Scholarship ( CE, TAD, Minority) icon पर Click कर किया जा सकता है।
जिस के लिए बालिका का जन आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र,आय पत्र , आधार व बैंक पास का विवरण अनिवार्य है। यदि किसी बालिका को आवेदन करने में समस्या आ रही है तो हमें ईमेल करें ।
आप का विवरण राज्य सरकार के संबंध विभाग को भेज दिया गया है।
महत्वपूर्ण सूचना- आप का विवरण संभव आज पोर्टल पर अपलोड हो जाएगा होगा। हमारे द्वारा संबंधित विभाग को जनवरी-2025 का संपूर्ण डाटा भेज दिया गया है।
आपको व आपके पूरे परिवार को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।