Exam Centre Related Important information
28 November, 2023
प्रिय विद्यार्थी
आपको सूचित किया जाता है कि जिन विद्यार्थी ने दिसंबर सत्र 2023 की परीक्षा के लिए अपना परीक्षा केंद्र 2361 बांगड पी. जी. कॉलेज पाली चुना है । विधानसभा चुनाव के कारण उनका परीक्षा केंद्र मेयो नर्सिंग कॉलेज ,चुंगी नाका के पास ,नया गांव रोड पाली किया गया है। आगामी आदेश तक आपके परीक्षा केंद्र का पता मेयो नर्सिंग कॉलेज ,चुंगी नाका के पास ,नया गांव रोड पाली रहेगा।अधिक जानकारी के लिए परीक्षा प्रभारी श्यामलाल जी तोसीवाल से 9636604512 संपर्क कर सकते है।